welcome

मेरे बारे में

मेरा जन्म भारत (India) के राजस्थान प्रदेश के झुंझुनू  एक छोटे से गांव कसेरू का बास  जो आज कल अजीतपुरा  नाम से विख्यात है, का रहने वाला हूं मैंने अपनी शिक्षा मुकुन्दगढ़  (कानोरिया  कॉलेज) तथा dundlod नवलगढ़  (आई.टी आई.) में कंप्यूटर  के क्षेत्र में पूरी की।
मेरी पढ़ाई के बारे में >पढ़ाई में जीरो तो नहीं पर जीरो से ज्यादा भी था. मैथ्स और साइंस तो कभी पल्ले नहीं पड़े. इतिहास में कभी अच्छे नंबर नहीं आए. भूगोल भी समझ के परे था. अंग्रेजी में पास होने लायक नंबर मिल जाते थे, हिन्दी भी ठीक-ठाक थी. गणित के सवालों पर ही मेरा दिमाग सवाल उठाता था. आखिर ये वर्गमूल और स्केयर आदि आम जिंदगी में कहां काम आएंगे? माता-पिता, पड़ोसी या दुकानदार कभी मैथ्स के सूत्रों का इस्तेमाल नहीं करते तो मैं क्यों सीखूं?
क्रिकेट और कंप्यूटर  में दिमाग खूब चलता था. कॉलेज में पहुंचा तो अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और कम्यूटर में रुचि हुई. कम्यूटर अच्छे से समझ में आता था. बीए के बाद (आई.टी आई.)की पढ़ाई की. संचार की ताकत और तरीकों को जाना. इस दौरान जिंदगी के कुछ बहुत खूबसूरत तो कुछ बेहद निराश करने वाले लम्हों को जीया. काफी कुछ सिखाया यूनिवर्सिटी के दो सालों ने. पर उससे कहीं ज्यादा सीखना अभी बाकी है.

पढ़ाई खत्म की तो मुझको देश की सेवा करने का मौका मिला क्योंकि मेरा physical बढ़िया था जिसके कारण मेरा  सशस्त्र सीमा बल (SSB) में चयन हो गया ! अब पहाडियों,घने जंगलो में कड़ी मेहनत कर रहे ताकि देश को बचा सके !

और हां, भला ब्लॉगिंग का जिक्र कैसे भूल सकता हूं. लिखने का चस्का काफी पहले से था. खुद को अकेले पाना और फिर अकेलेपन को दूर करने के लिए लिखना. कुछ कहना चाहें और कह ना पाएं तो उसे लिख देना. किसी को गाली दे सकना और लिख देना. किसी गलती पर प्रायश्चित करने के लिए कागज पर लिख देना. बस. हमारे आस-पास बहुत-सी चीजें हमें कहने या लिखने को मजबूर करती हैं. कुछ लोग कहना पसंद करते हैं तो कुछ लोग लिखना. और कुछ लोग दोनों ही पसंद करते हैं. मैं लिखने में ज्यादा विश्वास करता हूं. इसलिए ब्लॉग पर हूं!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Follow Us