welcome

जिन्दंगी मैं तुमसे और क्या चाहता हूँ ?

छुटपन का अहसास
अब कहाँ है मेरे पास,
रोजी-रोटी के बोझ तले
घुट रही है साँस,
कामयाबी के दर की, हवा चाहता हूँ
जिन्दंगी मैं तुमसे और क्या चाहता हूँ ?

जिंदगी की अजीब राहें, न मालूम
कहाँ ख़त्म हो कहाँ ले जाएँ,
ये सफर, न कोई रहगुजर
वक्त की लम्बी डगर,
इस सफर में , इस डगर में, 'उसे' हमसफ़र चाहता हूँ
जिन्दंगी मैं तुमसे और क्या चाहता हूँ ?

गम के पालने में मेरी
खुशियाँ अभी पल रहीं हैं,
इंतजार-ऐ-जवानी में जिनके
जिन्दंगी पिघल रही है ,
ख़ाक में मिलने से पहले 'उनका' दीदार चाहता हूँजिन्दंगी मैं तुमसे और क्या चाहता हूँ ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Follow Us